Many times the face of women is clear but blackheads are a hindrance in beauty. Black-black blackheads appear on the nose or even above the chin, which makes your clean face look dull. It also removes all the shine of the skin. Some girls use market products for this, some remove it from home remedies, but if you are tired of hacking egg paste and toothpaste, then apply these paste once. You will see the difference on your own face.
कईं बार महिलाओं का चेहरा तो एक दम साफ होता है लेकिन खूबसूरती में बाधा बनते हैं ब्लैकहेड्स। नाक पर काले-काले ब्लैकहैड्स होना या फिर ठुड्डी के ऊपर भी यह साफ दिखते हैं जिससे आपका साफ चेहरा डल भी लगने लगता है। इससे स्किन की सारी शाइन भी खत्म हो जाती है। कुछ लड़कियां इसके लिए बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ घरेलू इलाज से ही इसे दूर करती हैं लेकिन अगर आप अंडे की पेस्ट और टूथपेस्ट का हैक लगा कर थक चुकी हैं तो एक बार जरा इन पेस्ट को अप्लाई करें। आप को खुद ही चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगेगा।
#BlackheadsRemoval #BlackheadsKaiseHataye #BlackheadsRemovalAtHome